उपराष्ट्रपति पद खाली, चुनाव की तैयारी शुरू

उपराष्ट्रपति पद खाली, चुनाव की तैयारी शुरू

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के 3 दिन बाद निर्वाचन आयोग ने नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तारीखें जल्द घोषित होंगी।

थावरचंद गहलोत सबसे आगे, ओम माथुर भी रेस में

कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत जातीय समीकरण और अनुभव में फिट हैं। वहीं सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर भी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

भाजपा का फोकस: समर्पित विचारधारा वाला उम्मीदवार

भाजपा चाहती है कि उपराष्ट्रपति उसका विचारधारा-समर्पित नेता हो। सहयोगियों की बजाय अपने प्रत्याशी पर जोर।

सहमति न बनी तो हरिवंश विकल्प

अगर एनडीए में सहमति नहीं बनी, तो मौजूदा उपसभापति हरिवंश को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

विपक्ष भी उतारेगा मजबूत प्रत्याशी

भाजपा को आशंका है कि विपक्ष दमदार चेहरा उतारेगा। ऐसे में एनडीए अनुभव व जातीय समीकरण को प्राथमिकता देगा।

जानें कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव

6 चरणों की प्रक्रिया: निर्वाचक मंडल, नामांकन, प्रचार, मतदान, प्राथमिकता क्रम में वोटिंग और फिर मतगणना से विजेता तय होता है।