जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं"

74 वर्षीय उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ा, संसद में कार्यकाल की रही चर्चा।

इस्तीफा मंजूर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया। 22 जुलाई को गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार।

पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने 'X' पर लिखा: “धनखड़ जी को कई भूमिकाओं में देश सेवा का अवसर मिला। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

राज्यसभा में बदलाव

धनखड़ के इस्तीफे से राज्यसभा का सभापति पद स्वतः रिक्त हुआ। अब उपसभापति हरिवंश मानसून सत्र की कार्यवाही चलाएंगे।

छह माह में होंगे चुनाव

संविधान के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद पर छह महीने के भीतर उपचुनाव अनिवार्य। रिक्ति पर शीघ्र चुनाव कराने का प्रावधान।

तीसरे इस्तीफा देने वाले VP

धनखड़, कार्यकाल में इस्तीफा देने वाले भारत के तीसरे उपराष्ट्रपति बने। पहले वीवी गिरि (1969) और आर. वेंकटरमन (1987) ने राष्ट्रपति पद के लिए इस्तीफा दिया था।

कार्यकाल और योगदान

74 वर्षीय धनखड़ अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति बने थे। न्यायपालिका की शुचिता और किसानों के मुद्दों पर रहे मुखर।

विदाई संदेश

"प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व सांसदों से मिला स्नेह और समर्थन अविस्मरणीय रहेगा। भारत के भविष्य को लेकर गर्व और अटूट विश्वास है।" — जगदीप धनखड़